
देश और प्रदेश में भूचाल ला देने वाले उमेश पाल हत्याकांड को 24 फरवरी को एक साल पूरे हो गये। पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सुलेमसराय में किया गया है। इसके लिए शहर में पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें निवेदक के तौर पर उमेश की पत्नी जया पाल को दर्शाया गया है। पोस्टर में दोनों पुलिसकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की भी फोटो है, जो उमेश पाल को बचाने में शहीद हो गए थे। शहर के कई इलाकों में पोस्टर लगाकर लोगों से कमला गार्डन सुलेमसराय में पहुंचने की अपील की गई है।
24 फरवरी को की गई थी हत्या
विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल की सरेआम हत्या प्रयागराज धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय स्थित उनके आवास के पास कर दी गई थी। मौके पर उनके दोनों गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह भी मारे गए थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसमें माफिया अतीक अहमद का बेटा असद समेत गुड्डू मुस्लिम सहित दर्जन भर लोग दिखे थे।