A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

पिपरी चनहा मार्ग के पारागरीबशाह गांव के पास बुधवार सायं 4 बजे के करीब दो बाइको की आमने सामने हुई तेज भिड़ंत में दो युवक गम्भीर रूप से घायल

अयोध्या।
पिपरी चनहा मार्ग के पारागरीबशाह गांव के पास बुधवार सायं 4 बजे के करीब दो बाइको की आमने सामने हुई तेज भिड़ंत में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये और बाइके बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँचे पीआरबी 0905 के कमांडर सुखलेश सरोज व चालक विपीन वर्मा ने गम्भीर रूप से घायलों को निकट के तारुन सीएचसी इलाज को ले जाकर पहुँचाया।लेकिन दोनों की हालत गम्भीर देख प्रथम इलाज के बाद जिला अस्पताल 108 एम्बुलेंस से रिफर कर दिया गया।
बताया गया कि अम्बेडकर नगर जिले के ग्राम सम्मनपुर निवासी उमेश कुमार निषाद गयासपुर चौकी क्षेत्र में ब्याही अपनी बहन के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से जा रहा था।तारुन थाना क्षेत्र के पारागरीबशाह गांव के पास पहुँचने पर पश्चिम दिशा से तेज रफ्तार बाइक लेकर आ रहे प्रकाश कोरी की बाइक उमेश कुमार निषाद की बाइक से आमने सामने जा टकराई। बाइको की आमने सामने हुई भिड़ंत में दोनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये और दोनों बाइके क्षतिग्रस्त हो गयी।
उमेश कुमार निषाद के पिता हौशिला प्रसाद निषाद भीटी थाने में चौकीदार हैं। चौकीदार का कहना है कि उनका बेटा अपनी बहन के घर गौराघाट गयासपुर जा रहा था।जबकि पारागरीबशाह के घायल प्रकाश कोरी अपनी बहन के घर बेटा पैदा होने की खुशी में आयोजित बरही भोज में शामिल होने जा रहा था। भीटी के युवक का दाहिना पैर टूट गया हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!