बाइक की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल

घायलों कोchc पहुंचा

जनपद बिजनौर रिपोर्टर धर्मेंद्र कुमार जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर में दो बाइक सवार टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए गे लोगों का रहागीरो की मदद से सीएससी चांदपुर पहुंचाया गया इसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है थाना चांदपुर के गांव तथा तकन पूरी  निवासी करतार सिंह उर्फ़ नेताजी शाम लगभग 8:00 बजे नोएडा से आ रहे हैं अपने परिजनों को लेने हरपुर अड्डे पर खड़े थे परिजनों का सामान दूसरी साइड में रखा था इसलिए वह सड़क पार कर रहे थे तभी चांदपुर की ओर से आ रही बाइक संख्या यू पी भी 5740 शराब के नशे में टक्कर मार दी जिससे बाइक भी फिसल कर गिर गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से चांदपुर सीएससी पहुंचाया गया घटना आधे घंटे बाद तक पुलिस नहीं पहुंची थी

Exit mobile version