
चुनार पक्का पुल से दो सहेलियां गंगा में कुदी कोचिंग के लिए निकली थी दोनों छात्राएं घर से 6 किलोमीटर दूर पक्का पुल से लगाई गंगा में छलांग
चुनार थाना क्षेत्र के पक्का पुल से दो किशोरियों के गंगा में कूदने से मचा हड़कम वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के बेलवा गांव की रहने वाली बताई जा रही हैं परिजनों के अनुसार गरीमा उम्र 14 वर्ष जानकी उम्र 15 वर्ष कोचिंग के लिए एक साथ घर से निकली थी घर से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चुनार पक्का पुल से गंगा में छलांग लगा दी दोनों किशोरियों का चप्पल पड़ा मिला फिलहाल मौके पर चुनार CO अशोक कुमार सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे दोनों किशोरियों की तलाश की जा रही है मालवीय इंटर कॉलेज शहंशाह पुर वाराणसी में पढ़ती है गरिमा पुत्र सतीश कुमार व जानकी पुत्र सुरेश कुमार दोनों ग्राम बेलवा जख्मी थाना राजातालाब की रहने वाली है कोचिंग के लिए घर से निकली छात्राएं पक्का पुल पर दोनों लड़कियों के चप्पल बैग और साइकिल मिली इसके बाद परिजनों में मचा कोहराम चुनार कोतवाल नरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंचकर गोताखोर और मल्लाहो की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है एसडीम चुनार राजेश कुमार वर्मा CO अशोक कुमार मौके पर उपस्थित रहे