A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

हरियाणा से लाई गई शराब सहित दो को दबोचा , भेजा जेल

जिला संवाददाता

हरियाणा से लाई गई शराब सहित दो को दबोचा , भेजा जेल

थाना टप्पल क्षेत्र के गांव नूरपुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार से 60 बोतल , 216 हाफ बोतल विदेशी मदिरा और 288 पौवा शराब पुलिस टीम ने बरामद की । शराब के साथ ही कार से दो आरोपियों को दबोचा , पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरियाणा से लाई गई विदेशी और देसी मदिरा सहित दो लोगों को दबोचा है । पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत पौने दो लाख रुपये है । 22 अप्रैल को टप्पल थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार से 60 बोतल , 216 हाफ बोतल विदेशी मदिरा और 288 पौवा शराब पुलिस टीम ने बरामद की । शराब के साथ से अमित पुत्र रतन वीर सिंह और सतीश पुत्र चंद्रपाल निवासीगण ग्राम वैना थाना टप्पल को पुलिस ने पकड़ा । न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!