
मंडला जिले के विकासखंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव स्तिथ नर्मदा बुढनेर नदी संगम स्थल पर आदिवासी सेवा समिति ब्लॉक शाखा मोहगांव की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े जनपद पंचायत अध्यक्ष गत सिंह भवेदी की गरिमामय उपस्तिथि में बैठक संपन्न हुआ बता दें यह बैठक देवगांव संगम स्थल में आदिवासी आधिकारी कर्मचारी संघ समस्त जनप्रतिनिधि आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता आदिवासी मातृ शक्ति पितृ शक्ति आदिवासी युवा युवती मिलकर एक आदिवासी सेवा समिति ब्लॉक शाखा मोहगांव का गठन किया गया जो की प्रति माह संगम स्थल में बैठक का आयोजन किया जाता हैं जो मासिक बैठक 10 मार्च 2024 दिन रविवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष गत सिंह भवेदी के अध्यक्षता में समिति का बैठक आयोजितकी गई जिसमें निम्न बिंदुओ पर परिचर्चा की गई आदिवासी धर्मशाला भवन निर्माण सामाजिक एकता आदिवासी धर्मशाला भवन निर्माण हेतु सहयोग राशि आगामी 14 अप्रैल 2024 को डॉक्टर अंबेडकर जयंती मनाने एवं आगामी बैठक को अधिक से अधिक मजबूती प्रदान करना है जिसमें पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सहित अन्य बिंदुओ पर सर्वसम्मति से परिचर्चा की गई इस दौरान निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े जनपद पंचायत अध्यक्ष गत सिंह भावेदी विकास खण्ड शिक्षा सयोंजक बो एस मसराम आत्माराम भवेदी सेवानिवृति शिक्षक भगत सिंह चिचाम समाज सेवी हल्केराम कुडापे शिक्षक दशरथ सिंह वरकड़े शिक्षक गणेश सिंह परते पंसारी लाल भवेद विजय सिंह मरावी जयपाल मार्को मंगल सिंह मरावी एन एस धिर्वे योगेश्वर मसराम चंद्र कुमार मसराम सुम्मत सिंह प्रताप बुद्धि लाल मार्को विष्णु सिंह मार्को उईके बेनीराम मरावी सुनील कुडापे सहित अन्य आदिवासी कर्मचारी जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता युवा वर्ग उपस्थित रहे