
*मझगवां सिविल न्यायालय परिसर में हुआ बृक्षारोपण।*
मझगवां सिविल न्यायालय परिसर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री शैलेन्द्र उईके जी द्वारा मझगवां न्यायालय परिसर में फलदार पौधे आम, आंवला, अमरूद के पौधे रोपे गए इस अवसर पर मझगवां थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे सहित थाना बल एवं न्यायालय के कमर्चारी, वकील मौजूद रहे।