A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

प्रशिक्षु आईपीएस अंतरिक्ष जैन ने संभाला बरुआसागर थाना का पदभार….

प्रशिक्षु आईपीएस अंतरिक्ष जैन ने संभाला बरुआसागर थाना का पदभार….

थाना में आने वाले फरियादी के साथ न्याय दिलाने की पहली प्राथमिकता ! एएसपी अंतरिक्ष सोमवार की शाम प्रशिक्षु आईपीएस अंतरिक्ष जैन ने थाना प्रभारी के रूप में चार्ज ग्रहण कर लिया।2022 बेच के 130वीं रैंक पाकर प्रथम प्रयास में ही आईपीएस बने एएसपी अंतरिक्ष जैन ने चार्ज ग्रहण करते हुए कहा कि अवैध कारोबारियों और अवैध कारोबार में सहयोग देने वालों पर शिकंजा कसते हुए कार्यवाही की जायेगी ।प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि उनकी प्राथमिकता थाना परिसर में आने वाले प्रत्येक फरियादी को न्याय दिलाना होगी । आईपीएस अधिकारी ने बताया कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब की बिक्री, अवैध खनन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आगामी लोक सभा चुनाव पूर्ण सुचिता के साथ कराना उनकी प्राथमिकता होगी ।हमारे संवाददाता आनंद मोदी से रूबरू होते हुए बताया कि पीड़ितों को न्याय दिलाना, कानून और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद करना उनकी प्राथमिकता है। जल्द ही खाकी का भय अपराधियों में दिखेगा जबकि जनता के लिए पुलिस मित्र बनेगी। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस को नई रणनीति बनाकर काम करना होगा ।आईपीएस की थाना प्रभारी के रूप में तैनाती की लोकसभा चुनाव पर बोले प्रशिक्षु आईपीएस….

सोमवार को थाना प्रभारी के रूप में चार्ज ग्रहण करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस अंतरिक्ष जैन ने बताया कि उनकी प्राथमिकता आगामी लोकसभा चुनाव को पूर्ण रूप से निष्पक्ष, सुचिता और भय मुक्त कराए जाने की रहेगी। आईपीएस ने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करने वालों पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।शांति भंग करने की आशंका वाले लोगों को पाबंद किया जायेगा।

खबर मिलते ही अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचता साफ नजर आने लगा।

संवाददाता_मुकेश कुशवाहा की रिपोर्ट

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!