
पुलिस नही आयी तो, राहगीर बने देवदुत
मुहाना थाना क्षेत्र की घटना
जयपुर| डिग्गी मालपुरा मेगा हाईवे स्थित रातल्या मोड़ पर बुधवार रात को कार व पिकअप की आपस में भिंडत होने से कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, टक्कर इतनी भयंकर थी कि आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गये| प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात को करीब 2 बजे डिग्गी मालपुरा की तरफ से तेज स्पीड़ में आ रही कार सागांनेर सें रेनवाल माँजी की तरफ जा रही पिकअप से टकरा गयी जिससे कार में सवार तीन व्यक्ति रूप से गंभीर रूप से घायल हो गये एवं कार पुरी तरह से शतिग्रस्त हो गयी| प्रत्यदर्शियों ने पुलिस व एम्बुलेंस कर्मियों को फोन तो किया लेकिन काफी देर तक पुलिस एवं एम्बुलेंस के नही आने पर राहगीरो ने ही निजी साधनों सें नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, वही घायलों की पहुचान दौसा के मानपुरा गांव के रहने वालो के रूप में हुई है|