A2Z सभी खबर सभी जिले कीबाराबंकी

पंचतत्व में विलीन हुए 3 बार के विधायक व पूर्व मंत्री छोटेलाल यादव

अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

पंचतत्व में विलीन हुए 3 बार के विधायक व पूर्व मंत्री छोटेलाल यादव, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

बाराबंकी।

एक वकील के मुंशी से लेकर विधायक और फिर मंत्री तक का सफर तय करने वाले हरदिल अज़ीज़ नेता व कभी नेता जी मुलायम सिंह यादव व पूर्व सांसद बाराबंकी राम सागर रावत के अति प्रिय रहे पूर्व मंत्री छोटेलाल यादव के निधन पर पूरे जनपद में शोक की लहर छा गई। अंतिम संस्कार में उपस्थित जनसमुदाय के मुंह से बार बार यही निकल रहा था कि अपने राजनैतिक जीवन काल में विधायक जी हर जाति धर्म के लोगों की मुसीबतों में उनके साथ खड़े रहे।जानकारी के मुताविक श्री यादव का स्वास्थ्य इधर कई दिनों से खराब चल रहा था। जिसके कारण उन्हें राजधानी लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परन्तु स्वास्थ्य में कुछ सुधार होने पर सोमवार को स्वयं डिस्चार्च कराकर घर वापस आ गये थे। मंगलवार को बाराबंकी स्थित दोनों मकानों, पैत्रक गांव बेलहा मजरे गोपालपुर के मकान में भी गए और गंगा देवी मेमोरियल डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज के अलावा गोपालपुर भुलना बाबा आश्रम पर भी दर्शन करने गए। पुनः मंगलवार की दोपहर अचानक तबियत बिगड़ने के कारण उन्हे पुनः सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर उन्होंने बुधवार की सुबह अंतिम सांस ली।

श्री यादव के पार्थिव शरीर को फूल मालाओं से सजे वाहन द्वारा आवास विकास स्थित उनके मकान से छपरा स्कूल स्थित उनके डिग्री कॉलेज फिर देवा नहर पुल से गोपालपुर उनके प्लॉट पर फिर पैत्रक आवास पर लाया गया जहां हजारों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। अंतिम संस्कार गंगा देवी इंटर कॉलेज गोपालपुर के परिसर में किया गया। उनके छोटे भाई विंद्रा प्रसाद ने उन्हें मुखाग्नि दी।अंतिम संस्कार में मंत्री सतीश शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, कांग्रेसी नेता पी एल पुनिया, विधायक गौरव रावत, विधायक फरीद महफ़ूज किदवाई, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व सांसद राम सागर रावत, पूर्व सांसद बैजनाथ रावत, पूर्व विधायक सरवर अली, पूर्व विधायक रतन लाल राव, पूर्व विधायक राम मगन रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शशांक कुशमेश, पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, पूर्व एमएलसी अरविन्द यादव, देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव, पूर्व बसपा प्रत्याशी डाक्टर विवेक वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख इछुवाक मौर्या, सपा नेता गौतम रावत, ज्ञान सिंह यादव, विकास यादव, जिला महामंत्री सपा हिमांशु यादव, गामा यादव एडवोकेट, पूर्व प्रधान पारा खंधौली ज्ञान सिंह यादव, हुमायूँ नईम खां आदि राजनैतिक दलों के नेताओं समेत हजारों लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

रिपोर्ट विपिन कुमार

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!