तीन दिवसीय संस्कृत प्रशिक्षण सफलता पूर्वक हुआ संपन्न

डायट जौनपुर:तीन दिवसीय संस्कृत प्रशिक्षण सफलता पूर्वक हुआ संपन्न

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर में आयोजित तीन दिवसीय संस्कृत प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में तीसरे दिन- वार्तालाप:,कक्षा कक्षा के अनुमति निर्देश वाक्य, दिनचर्या ,फिंगर पपेट ,मुखौटा, मनोभवरू ,डिब्बे में डिब्बा ,लूडो क्रीडा ,सांप सीढ़ी क्रीडा,आओ मित्र !जोड़े चित्र इत्यादि संस्कृत भाषा किट प्रशिक्षण प्रदान किया गया ‌। प्रशिक्षण में नोडल/ संदर्भ दाता डॉक्टर शैलेश कुमार ,पुष्कर मिश्र, विमलेश कुमार विश्वकर्मा, ज्योति श्रीवास्तव ने जनपद के 22 ब्लॉकों के,परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाओं को ज्ञानवर्धक एवं व्यवहारिक संस्कृत भाषा किट प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण का समापन अतिथि प्रवक्ता डॉक्टर प्रेमलता गिरी असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद हसन स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के आशीर्वचनों के साथ हुआ।। मंच का संचालन डायट प्रवक्ता डॉक्टर अश्विनी पांडे ने किया। इस अवसर पर वरुण कुमार यादव,अखिलेश मौर्या,दुर्गा शंकर राय आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version