
संवादाता लोकेन्द्र कुशवाह
सबलगढ़
मुरैना जिले में पाहरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशी बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़गढ़ के कनहार के गांव काला खेत में तीन भैंस की मृत्यु हो गई विनोद सिंह यादव पुत्र रामवीर सिंह यादव निवासी काला खेत ने बताया कि पैसे उधार लेकर पशु लेकर भैसो को लाया था लेकिन अब उनकी मृत्यु से उनका एकमात्र रोजगार का साधन भी समाप्त हो गया जिस करान पीड़ित किसान ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है