A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

गांजा तस्करी करते तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

गांजा तस्करी करते तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना सिहावा पुलिस व सायबर सेल द्वारा मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों से 11 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 224000/- रूपये, दो नग एन्ड्राईड मोबाईल मोटरसाइकिल कीमती – रूपये नगदी 1500/- रूपये  बरामद कर जब्त किया गया

तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना सिहावा में धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध*

 

आगामी लोक सभा 2024 चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक  आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, गांजा एवं संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम मे थाना सिहावा पुलिस व सायबर सेल धमतरी द्वारा कल दिनांक 14.04.24 को रात्रि मे ग्राम सांकरा फारेस्ट नाका चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग दौरान मेचका की ओर से आ रहे एक काला रंग के पल्सर वाहन कमांक सी.जी. 05 एएन 2307 जिसमे तीन व्यक्ति सवार थे उन्हे रोकने कर विधिवत् तलाशी पर आरोपीगण अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे मिला जिसके कब्जे से 11 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 224000/- रूपये, दो नग एन्ड्राईड मोबाईल  एवं मोटर सायकल पल्सर सी.जी. 05 एएन 2307 नगदी 1500/- रूपये  बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपियों का कृत्य धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत पाये जाने से थाना सिहावा में अप.क्र. 62/24 धारा- 20 (ख)  नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपीगण*- *01*.  दिलीप कुमार ध्रुव पिता दिनेश कुमार ध्रुव उम्र 38 वर्ष साकिन मूलगाँव, थाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ.ग.)

02*. विघ्नेश्वर साहू उर्फ बिट्दु साहू पिता दुर्योधन साहू उम्र 19 वर्ष साकिन गांधी चौक सांकरा, थाना सिहावा जिला धमतरी (छ.ग.)

03* दुर्योधन साहू पिता स्व. समारू राम साहू उम्र 54 साकिन गांधी चौक सांकरा, थाना सिहावा,जिला धमतरी (छ.ग.)

जप्ती माल* :- 01. मादक पदार्थ गांजा रखे मिला जिसके कब्जे से 11 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 224000/- रूपये,

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सन्नी दुबे, सायबर प्रभारी, उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी थाना प्रभारी सिहावा, सउनि. दुलाल नाथ, आरक्षक चण्डीकेशर चौहान, टिकेशर साहू, सौरभ साहू, राजेन्द्र चिण्डा, रितेश कश्यप,थाना सिहावा एवं सायबर से वीरेंद्र सोनकर, योगेश ध्रुव,आनंद कटकवार का विशेष योगदान रहा।

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!