
जिला शाहजहांपुर के अन्तर्गत आने वाला गांव नारायणपुर दिन के 12 बजे एक कंबाइन गेहूं की फसल की कटाई कर रही थी कंबाइन के सिलेंसर में अत्यधिक मात्रा में कार्वन इकट्ठा होने से कंबाइन के सिलेसर से आग की छोटी सी एक आग की चिनगारी निकली जो गेहूं की फसल में जा गिरी जिसने अचानक प्रचंड रूप ले लिया जो लगभग 9 किलोमीटर तक खेतों