
*इस तरह हो रही हैं स्थैतिक नाकों पर निगरानी?*
यह दृश्य सतना नागोद रोड पर पेप्टक सिटी तिराहा सोहावल मोड़ का है। यहां निर्वाचन के दौरान अवैध सामग्री की परिवहन जांच के लिए SST टीम 24 घंटे कार्यरत हैं।आज सुबह 6 बजे यहां ड्यूटी पर तैनात कोई व्यक्ति उपस्थित नही रहे। नाके पर तीन पालियो में पोलिस के जवान सहित अन्य अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है ।खजुराहो से मैहर ,सतना,रीवा ,चित्रकूट,तरफ भारी तादात में वाहनों का आवागमन होता है।लेकिन वहा वाहनों को चेक करने वाले कोई नही है।
सतना जिले मुख्यालय के पास के व्यस्ततम नाके का यह हाल है तो जिले के दुरस्त चेकिंग नाकों का क्या हाल होगा ? अंदाजा लगाया जा सकता है।