
गभाना में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना , लाखों रुपये के जेवरात व नगदी किए पार
थाना व कस्बा गभाना में सरकारी अस्पताल के पास गीताजंली कॉलोनी में चोर बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए । मामले में कन्होई निवासी दिनेश कुमार पुत्र प्रताप सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह कस्बा में सरकारी अस्पताल के पास गीताजंली कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रह रहे हैं । वह अपने परिजनों के साथ ससुर का देहांत होने पर ससुराल गए हुए थे । शनिवार शाम को उसके पास घर का ताला टूटा होने की सूचना फोन पर मिली । जब उन्होंने आकर देखा तो घर में सामान बिखरा हुआ पड़ा था , जबकि कीमती सामान गायब था । पीड़ित के अनुसार चोर आठ सोने की चूड़ियां , चार अंगूठी , तीन सोने की चैन , एक मंगलसूत्र , एलसीडी टीवी व 80 हजार रुपये चोरी कर ले गए हैं । पुलिस ने पीड़ित तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है ।