
—
- मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक श्री उज्जवल बारंगे ने बताया कि 14 मार्च 2024 गुरूवार को 33/11 केव्ही अशोकनगर शहर उपकेन्द्र पर 8 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर के अतिआवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा। जिससे 33/11 केव्ही उपकेन्द्र से निकलने वाले विभिन्न 11 केव्ही फीडरों पर विद्युत प्रदाय रहेगा। जिससे 11 केव्ही फीडर विदिशा रोड अंतर्गत पाराशर मोहल्ला,लंबरदार मोहल्ला,गणेश कालोनी,अंबेडकर मोहल्ला,डॉ.कयाल नर्सिंग होम,खालसा कॉलोनी,शिवपुरी स्कूल,विदिशा रोड,चुंगी नाका,सेन चौराहा,मेन बाजार फीडर से आजाद मोहल्ला,गांधीपार्क,गुरूद्वारा,रेलवे स्टेशन,इंदिरा पार्क,सुराना चौराहा,कलेक्ट्रेट फीडर से इमाम चौकी,ऊर्जा कालोनी,बसंत विहार कालोनी तथा ईसागढ़ रोड फीडर से दुबे कॉलोनी,तायडे कालोनी,मजिस्ट्रेट कॉलोनी,राजमाता चौराहा क्षेत्र की सुबह 11 बजे से सायं 04 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। विद्युत प्रदाय बदं एवं चालू करने का समय आवश्यकतानुसार घटाया-बढाया जा सकता है।