
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी। सागर लोकसभा सीट से भाजपा से प्रत्याशी लता वानखेड़े राजनीति में कमजोर कड़ी नहीं है। क्योंकि उनका राजनीति का सफर ग्राम पंचायत के वार्ड मेंबर से शुरू हुआ और लोकसभा सांसद सीट के लिए उम्मीदवार तक चालू है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू भैया का भी राजनीतिक सफर काम नहीं है। इस हिसाब से देखा जाए तो सागर लोकसभा सीट में भाजपा और कांग्रेस की टक्कर होने वाली है भाजपा का लक्ष्य है इस बार 400 बार। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भी अपना जोर लगा रहे हैं। खास बात तो यह है कि कांग्रेस के पास कोई खास मुद्दा नहीं है। वहीं बीजेपी ने लाडली बहन सहित प्रधानमंत्री आवास योजना की देकर आमजन को अपनी ओर खींचा है। कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि भाजपा सरकार में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के अलावा राजनीतिक नेताओं को दबाने का कार्य किया गया।