
प्रयागराज : यमुनापर थाना कौंधियारा क्षेत्र के अंतर्गत सेहरा नौगवा टेल के पास बाइक सहित शव मिलने से मचा हड़कंप। सुबह सौच के लिए निकले ग्रामीणों ने अज्ञात बाइक वह व्यक्ति को पड़े हुए देखा तो भीड़ लग गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया, मृतक की शिनाख्त भारत पुत्र रामजद निवासी बिजपुरी जारी थाना कौंधियारा के रूप में की। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया।