A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे
Trending

साली को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट , ईंटे फेंकी

जिला संवाददाता

‘ साली को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट , ईंटे फेंकी

अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के गांव रायट निवासी जहीर की साली अमीनिशा कई साल से अपने बहनोई व बहन के साथ रहती है । वहां से कुछ दूर जहीर का साढू अनीस भी गांव में ही रहता है । शनिवार को अनीस अपने साढू जहीर के पास साली को लेने पहुंचा । मगर जहूर एवं साली ने जाने से मना कर दिया । इसी बात पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गये । मारपीट के साथ ईंट भी फेंकी गई । इसमे जहीर , उसकी पत्नी नूरनिशा , साली अमीनिशा सहित कई लोग घायल हो गये । घटना से गांव में खलबली मच गई । सूचना पर डायल 112 की पीआरवी व एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने घायलों को इलाज लिए अस्पताल भिजवाया । पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!