
—
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए गठित मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन कमेटी का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन समिति प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों, पेड न्यूज तथा फेक न्यूज पर नजर रखी जाए। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विज्ञापन जारी करने के पहले गठित जिला स्तरीय एमसीएमसी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा ऑडियों/वीडियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जिसका 07 दिवस पूर्व एमसीएमसी कमेटी द्वारा प्रमाणीकरण लेना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत ऑडियो/वीडियों को 03 प्रतियों में प्रेषित करना होगा। प्रमाणीकरण का फॉर्मेट एमसीएमसी कमेटी कलेक्ट्रेट से प्राप्त किया जा सकेगा। एमसीएमसी की टीम विज्ञापनों एवं पेड न्यूज की मॉनिटरिंग कर सत्यापन करते हुए व्यय लेखा की जानकारी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। एमसीएमसी द्वारा पेड न्यूज केस पाये जाने पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से अभ्यर्थी को नोटिस प्रदान किया जाएगा। उनका निर्धारित समय के भीतर प्राप्त उत्तर संतोषजनक होने पर पेड न्यूज का प्रकरण निराकृत माना जाएगा। पेड न्यूज का खर्च उनके व्यय लेखा में जोड़ा जाएगा।
प्रशिक्षण में बताया गया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 32 में मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन तथा मीडिया सेल संचालित किया जा रहा है। गठित एमसीएमसी समिति द्वारा सतत मॉनीटरिंग की जा रही है। इस कक्ष में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया पर पेड न्यूज, फेक न्यूज पर 24 घण्टे नजर रखी जा रही है।
प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन,अपर कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोनम जैन,श्री आर.बी.सिण्डोस्कर,डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष धनगर,जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री एस.के.जैन,एसडीएम श्री अनिल बनवारिया सहित एमसीएमसी एवं एमसीसी समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।