
चोरी के आरोपी को नकदी सहित दबोचा
अलीगढ़
देहलीगेट क्षेत्र में कनवरीगंज इलाके की कन्फैक्शनरी में तीन दिन पहले हुई चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है । आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम के 83 हजार रुपये बरामद किए हैं । मालीपाड़ा के शुभम गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि छह मई की रात उनकी दुकान में चोरी हुई थी । दुकान से चोर तीन लाख रुपये ले गए थे । पहचान सीसीटीवी के आधार पर हुई । समीर , गट्टा व राजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया । मामले में पुलिस ने सराय मियां निवासी राजा उर्फ कासिम को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । इससे चोरी की रकम में से 83 हजार रुपये के अलावा अन्य सामान व मोबाइल आदि बरामद हुआ है ।