
कुशीनगर / सुकरौली, जिलाधिकारी के निर्देश पर हाटा उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की टीम सुकरौली नगर पंचायत में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता के आरोपों की जांच करेगी। टीम 12 बिन्दुओं पर जांच रिपोर्ट डीएम को भेजेगी। सुकरौली नगर पंचायत के वार्ड संख्या-11 आजादनगर की सभासद प्रियंका यादव ने जिलाधिकारी को पत्र देकर नगर पंचायत के निर्माण कार्यों, प्रथ प्रकाश व्यवस्था और जनसुविधा के सामान की खरीद में धांधली का आरोप लगाया है। सभासद ने जांच के लिए 12 बिंदुओं की एक सूची जिलाधिकारी को सौंपी थी। शिकायत का संज्ञान लेकर डीएम ने तीन सदस्यों की टीम गठित कर जांच कर एक सप्ताह में जांच आख्या देने का निर्देश दिया है। टीम में हाटा उपजिलाधिकारी अध्यक्ष, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता हाटा और लोक निर्माण विभाग कुशीनगर के अधिशासी अभियंता को सदस्य बनाया गया है। आरोप है कि नगर पंचायत में आरओ, वाटर एटीएम, सीसी रोड निर्माण, खड़ंजा व मिट्टी कार्य, इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट, अमृत सरोवर के निर्माण में एक तरफ मानक का पालन नहीं किया गया है वही टेंडर प्रक्रिया में धांधली की गई है। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेती कश्यप ने कहा कि किसी तरह की जांच होने की जानकारी उन्हें नहीं है। नगर पंचायत के सभी कार्य व धरातल पर हुए हैं। इसकी जांच जो भी चाहे करवा सकता है।