
समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
शनिवार सुबह करीब 11 बजे चिमुर तालुका के खंगांव के अंकुश खोबरागड़े की हत्या करने वाले बाघ को वन विभाग ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ताडोबा बफर निमदेला रामदेगी में रहने वाले टाइगर विलेज के पास पहुंच रहा था। उसने इन छह महीनों में तीन लोगों की हत्या भी की है। इस बाघ को पकड़ने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त होने के कारण वन विभाग ने इस बाघ को पकड़ने के लिए कदम उठाए। इस बाघ को कैद करने के लिए चंद्रपुर से एक रेस्क्यू टीम बुलाई गई थी।
शुक्रवार सुबह से ही इस बाघ के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा था। अंत में जब यह बाघ तादोबा बफर के निमधेला क्षेत्र में पाया गया तो उसे पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविकांत खोबरागड़े, तेज शूटर अजय मराठे, वन रेंज अधिकारी किरण धनकुटे के मार्गदर्शन में बेहोशी की हालत में पकड़ा गया।