
विद्युत चेकिंग करने गई टीम को घेरकर पीटा
जान बचाकर भागे बिजली कर्मचारी, जेई ने कटेरा थाने में आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर
बगरा। थाना कटेरा के गुढ़ा गांव में मंगलवार दोपहर विद्युत चेकिंग करने पहुंची टीम पर गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट होने से बिजली टीम में भगदड़ मच गई। कर्मचारियों ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। बिजली कर्मचारियों की ओर से करीब एक दर्जन हमलावरों के खिलाफ कटेरा थाने में नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
अवर अभियंता अवधेश कुमार ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह गुढ़ा गांव में राजस्व वसूली एवं बिजली चेकिंग के लिए टीम के साथ पहुंचे थे। टीम में राहुल रायकवार, बृजेश कुमार, रविंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, रवि आर्य समेत अन्य शमिल थे। अवर अभियंता के मुताबिक गांव पहुंचने पर कई जगह कटिया लगी हुई थी। यह देखकर आसपास के लोगों से उन्होंने इस संबंध में पूछताछ की।
पूछताछ करने पर कोई भी सही से बता नहीं पा रहा था। इस पर वह
लोग कटिया उतरवाने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच कुछ लोगों ने उन लोगों को आकर घेर लिया। उन पर वापस जाने के लिए दबाव बनाने लगे। इसी दौरान कुछ युवकों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। बिजली टीम ने वहां से किसी तरह भाग कर जान बचाई।
जेई अवधेश कुमार ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। वहीं, थानाध्यक्ष महाराज सिंह का कहना है कि अवर अभियंता की ओर से तहरीर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।