
कांधला स्तिथ प्राचीन मनकामेस्वर महादेव शिव मंदिर से हर साल की भाती इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर धूम धाम से शिव जी की शोभायात्रा सुन्दर झाकियों और रथ व बैण्ड बाजो के साथ कांधला के मैन बाजार व मुख्य रास्तो से होते हुए कांधला नहर के पास मनकामेस्वर मंदिर जाकर संपन्न हुई जिसमे मंदिर के पीटाधिष ज्योतिषचार्य पंडित श्री सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष श्री विपिन कुमार गुप्ता महामंत्री एडवोकेट श्री सचिन गोयल श्री ईस्वर दयाल कंसल श्री पवन कंसल श्री विष्णुप्रकाश अग्रवाल श्री मोहनलाल चावला श्री नरेश सैनी सौरभ अग्रवाल अक्षय शर्मा संजीव सैनी देवेंद्र पवार सुरेंद्र मित्तल श्री संजय मित्तल श्री तनुज कश्यप श्री अंकुर अग्रवालश्री सर्वेश वर्माश्री बृजेश जैनअमित गर्ग अमन मित्तलआदि मौजूद रहे