
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ की खबर का हुआ असर
प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ ने भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में जिला संगठन आयुक्त पद पर मांगे आवेदन
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
4 मई 2024 में भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में सन 2022, सन 2023 में नियुक्ति कब हुई, कब लिखित परीक्षा हुई, कब इंटरव्यू हुए, किस अखबार में ज्ञापन दिया गया या सन 2021 की तरह भारत स्काउट गाइड में हुआ फर्जी नियुक्ति प्रकरण।
मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ की गाइड कैप्टन डॉ कंचन जैन ने सभी समाचार पत्रों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी ने फर्जी नियुक्ति प्रकरण को प्रमुखता से प्रकाशित किया।
भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ जिला संगठन आयुक्त पद सहित सभी नियुक्ति पत्रों पर जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड/प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान द्वारा हस्ताक्षर करके जारी किए। जबकि उपरोक्त पदों के नियुक्ति पत्रों पर हस्ताक्षर प्रादेशिक मुख्य आयुक्त लखनऊ के होने थे। अब प्रादेशिक मुख्य आयुक्त लखनऊ द्वारा उपरोक्त पद पर आवेदन पत्र मांगे हैं।
प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ से यह अनुरोध है कि सन 2018 से उपरोक्त पदों पर फर्जी नियुक्ति पत्रों के सहारे कार्यरत, जोकि सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता भी है, के कार्यकाल की जांच, भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ के बैंक खाते एवं रिकॉर्ड की जांच करें।
जैसा कि जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ श्री डालेश कांकरान जी ने माननीय राज्य सूचना आयोग के आदेश पर 14 जनवरी 2024 में लिखित में दिया कि जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त का कार्यालय में रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है, ना ही नियुक्ति पत्र एवं अधिकार पत्र है। इसलिए विभागीय एवं विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए। सरकारी प्रवक्ता प्रधानाचार्य होने के कारण आज तक सभी जांचें ठंडे बस्ते में है।
पूर्व में रहे संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल द्वारा 25 अप्रैल 2023 में पत्रक संख्या 43031 पर भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच लिखीगई। पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा भी 19 दिसंबर 2022 में फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच लिखी गई। इस तरह फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच तो कई बार लिखी गई मगर सरकारी प्रवक्ता प्रधानाचार्य होने के कारण जांच के सैकड़ो पत्र एवं रिकॉर्ड कार्यालय से गायब कर दिए गए या करा दिए गए।
समाचार पत्रों में प्रमुखता से यह बात प्रकाशित की गई तो रिकॉर्ड आसमान खा गया या जमीन निगल गई। क्योंकि जिला सचिव के अनुसार कार्यालय में रिकॉर्ड नहीं है।
सन 2018 से, सन 2021 में भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त पदों पर नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा हुआ। सन 2022 एवं सन 2023 में क्या हुआ। यह भी आप सभी को विदित है। फर्जी नियुक्ति प्रकरण श्री अंबुज जैन प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज अलीगढ़/जिला आयुक्त स्काउट, प्रधानाचार्य डॉक्टर इंदू सिंह टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़/जिला आयुक्त गाइड, प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान मैं लिप्त हैं। इन सभी के कार्यकाल की जांच होना आवश्यक है। क्योंकि तीनों सरकारी प्रधानाचार्यो द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर, माननीय जिलाधिकारी महोदय अलीगढ़ एवं भारत स्काउट और गाइड के उच्च अधिकारी गणों को झूठीं सूचनाएं एवं गलत तथ्य प्रस्तुत किए गए हैं।