
*नवागत थाना प्रभारी ने नगर में दिखाई सक्रियता किया फ्लैग मार्च*
*कोई डराये धमकाए या ब्यापारियों से गुंडागर्दी करे तो दें तुरन्त सूचना -रविन्द्र शर्मा*
*थानाप्रभारी महोदय ने ब्यापारियों से की अपील रॉड पर सामान निकालकर न रखे नियम न तोड़े बर्ना होगी कार्यवाही*
*मोनू उपाध्याय*
पुलिस अधीक्षक भिंड आशित यादव के निर्देशन में एवम एस.डी.ओ.पी लहार रविन्द्र विलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लहार का चार्ज संभालते ही ब्यापारियों से बैठक करने के तुरन्त बाद महोदय खुद हाथ मे डंडा लेकर अपने बल के साथ सड़क पर उतरे और नगर भृमण किया आवारा घूमने बालों से पूंछतांछ की ओर हिदायत दी कि अगर अब फालतू घूमते मिले तो कार्यबाही की जाएगी आगे उंन्होने ब्यापारियों की दुकान के आगे रखे सामान को हटाने एवम बाज़ार में रोड बाधित करने बाले ठेलों को भी हिदायत दी और कहा कि अपनी जगह निश्चित कर ले बर्ना कार्यबाही की जाएगी किसी को बक्सा नही जयेगे बीच रॉड पर खड़े बहान चालकों को भी हिदायत दी कि गाड़ी पार्किंग की जगह पर ही लगाएं बर्ना कार्यबाही की जाएगी थाना प्रभारी का अंदाज देखकर अपराधी एवम असमाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है और सब भूमिगत होने की जुगत में लगे हुए है तो वहीं ब्यापारी एवम आमजन थाना प्रभारी की भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए नजर आ रहे है इस दौरान नवागत थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने लोगों से पूछा की ऐसा व्यक्ति तो नहीं हैं, जो अवैध शराब बेच रहा हो कोई अवैध हथियार लेकर तो नहीं घूम रहा, कोई डरा धमका तो नहीं रहा ऐसे ब्यक्ति की तुरन्त सूचना पुलिस को दें उसपर तत्काल कार्यवाही की जायेगी आप निडर रहे अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो कभी भी अगर थाने में मिल सकते GT
है ।