
*मालीपुर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद*
जहां एक तरफ योगी सरकार प्रदेश में सुकून और चैन की सरकार चला रही है ,वहीं अंबेडकर नगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों के हौसले काफी बुलंद दिखाई पड़ रहे हैं।
जहां 2 दिन पहले मोटर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, वहीं बीती रात चोरों की हौसले इतने बुलंद हो गए हैं, कि बोलेरो गाड़ी को चोरों ने अपना निशाना बनाया ।पीड़ित सुभाष बिन्द अपनी बोलेरो गाड़ी घर के सामने खड़ा करके सो रहे थे, तभी रात में चोरों ने उनकी बोलेरो गाड़ी गायब कर दिया। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 62AY 5767 है।
अंबेडकर नगर जिले के ईमानदार व लोकप्रिय कप्तान साहब के नेतृत्व में जहां एक तरफ जिले की हर क्षेत्र में शांति का माहौल है, वही मालीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आए दिन चोरों द्वारा इस प्रकार के कु कृत्य कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। मालीपुर क्षेत्र में इस प्रकार की घटना ओं को देखते हुए मालीपुर थाना के पुलिस पर सवालिया निशान बनता ही है। इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र में काफी भय व दहशत का माहौल बना हुआ है।