
जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा ,,✍️✍️
वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली।।…सिंगरौली जिले के सरई थाना से 200 मीटर की दूरी पर सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाउंड्री के अंदर खड़ी मोटरसाइकिल बाइक के डिग्गी में रखे 85000 हजार रुपये नगद चोरों अंजाम दिया है बीते दिन सायं 5:00 बजे कि घटना।
मिलि जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि लघांडोल निवासी हंसलाल सकेत पिता राम सुंदर साकेत सायं 4:00 बजे यूनियन बैंक सरई से चेक के माध्यम से 85000 हजार रूपये निकाले जिसके बाद बैंक के बाहर आकर अपने जेब में ना रख कर मोटरसाइकिल की डिग्गी में पैसे को रख दिए और बैंक से सरई अस्पताल पहुंचे जहां उनके कोई रिश्तेदार सरई अस्पताल में भर्ती थे अस्पताल बाउंड्री के अंदर बाईक खड़ा करके अस्पताल के अंदर देखने जाते हैं। और दस मिनट बाद बाहर निकलते हैं तो डिग्गी का लाक खुला हुआ था और पैसे गायब थे। फिर क्या इतने में हल्ला गुहार मचाने लगे लेकिन चोरों ने तो वहां से भाग निकला था।
फरियादी ने सरई थाने में आकर लिखित आवेदन दिया और उचित न्याय की गुहार लगाई। जिसमें सरई थाना द्वारा अज्ञात व्यक्ति के ऊपर मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक अनुसार सरई अस्पताल के सामने सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ है। लेकिन कुछ दिनों से बंद पड़ा हुआ है। ऐसी जानकारी मिल रही है।
ऐसी घटना को सरई में कई बार चोरों ने अंजाम दे चुके हैं। लेकिन अभी तक चोर पकड़े नहीं गए। अखिर कहीं ना कहीं लापरवाही तो हम आप करते हैं जो की पैसे को डिक्की में रखते हैं। हमें अपने पैसे को स्वयं और सुरक्षित रखना चाहिए। अगर आप भी अपने गाड़ी के डिग्गी में पैसा रखते हो तो हो जाएं सावधान दूसरों को भी दें चेतावनी।