
सिद्धार्थ नगर।लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां तेज हो गईं हैं। चुनाव को लेकर कार्मिक व्यवस्था, निर्वाचन व्यय, ईवीएम व वीवीपैट व्यवस्था, डाक मतपत्र, यातायात व्यवस्था, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व मतदान केंद्रों से जुड़े बिंदुओं पर तैयारियां अंतिम चरण में है।लोकसभा चुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने के लिए नियुक्त नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। डीएम पवन कुमार ने कार्मिक व्यवस्था, निर्वाचन व्यय, ईवीएम व वीवीपैट व्यवस्था, डाक मतपत्र, यातायात व्यवस्था, लेखन सामग्री, कंट्रोल रूम, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट, प्रेक्षक व्यवस्था, जुलूस व जनसभा संबंधी अनुमति, प्रोटोकॉल कार्य में लगे नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को अभी से सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी अधिकारियों का मास्टर ट्रेनर के माध्यम से अच्छी तरह से प्रशिक्षण कराए जाने का निर्देश भी दिया है।
जिले में इस बार 2178 पोलिंग बूथों पर लोकसभा चुनाव होगा
जिलेमें मतदाताओं की संख्या
विधानसभा क्षेत्र पुरुष। महिला। अन्य
कपिलवस्तु 242367 211198 43
शोहरतगढ़ 189517 168425 37
बांसी 202823 182374 38
इटवा 181831 158682 41
डुमरियागंज 220457 190803 25