
रिपोर्टर: संदीप छाजेड़
दिनाँक 07-03-2024
सीहोर में रेल्वे स्टेशन पर 25 वर्षीय युवक का हुआ स्वास्थ्य खराब, डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया
जिला सीहोर के थाना कोतवाली के अंतर्गत रेल्वे स्टेशन पर एक युवक का स्वास्थ्य खराब हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 07-03-2024 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सीहोर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ अनोखी लाल एवं पायलट राकेश मालवीय ने मौके पर पहुँचकर बताया कि सीहोर रेल्वे स्टेशन पर 25 वर्षीय युवक राहुल तिवारी निवासी बीना का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था पीड़ित युवक को तत्काल उपचार की आवश्यकता होने पर डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़ आर वी वाहन से जिला चिकित्सालय सीहोर मे भर्ती करवाया।ड़