
vsnde bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ जिले के चैनपुर प्रखन्ड का ज्यादा तर हिस्सा पहाड़ी इलाकों में पढ़ता है जहां गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने के कारण जल स्तर नीचे चला जाता है और बिजली भी नही रहती तब लोगों को एक ही सहारा है हैंड पाइप वोभी ख़राब पड़ा है जो की प्रशासन द्वारा phed विभाग को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था फिर भी कोई प्रोग्रेस नही दिखाई देता है और अब तो एक बहाना और है की अचार संहिता लागू है मगर जहां पानी की आवश्यकता है वो कैसे पुरा हो इसे तो सरकार ही को ध्यान देना होगा जन्ता बेचैन और बे सहारा हो चुकी है