Uncategorized

अज्ञात कारणो के चलते लगी आग, करीब एक घंटे मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

नीमच

सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम झातला में रेगर मोहल्ले में उस समय खलबली मच गई जब नजदीक ही स्थित राधेश्याम पिता दौलतराम, मदनलाल पिता दौलतपुरा, संतोष कुमार पिता दौलत राम, शिवलाल पिता दौलत राम राठौर, मेघराज पिता भंवरलाल, छगनलाल पिता भवरलाल के बाडो मे अज्ञात कारणो के चलते आग लग गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की तथा आग लगने की सूचना सिंगोली पुलिस को दी।
 

सूचना मिलते ही सिंगोली थाना प्रभारी बी एल भाबर ने सिंगोली और रतनगढ़ की फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने के लिए निर्देश दिये तथा स्वयं भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर सिंगोली और रतनगढ़ की फायर ब्रिगेड सहित ग्रामीणों ने विभिन्न संसाधनों के साथ पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
 आग में लगभग दो लाख की कीमत के बाड़ों में रखे लहसुन, कडप, भुसा, बाईक, सहित फसलों को पानी पिलाने के लिए रखे फव्वारा सेट जलकर खाक हो गए। वही बाड़े में बंधे मवेशी भी आंशिक रूप से झुलस  गए जिनको ग्रामीणों की मदद से बचाया गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!