
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भवनाथपुर से
सी एच सी भवनाथपुर में लगा डिजिटल एक्सरे मशीन सप्लायर के लापरवाही के कारण पिछले ढाई माह से बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण मरीजों को श्री बंसीधर नगर या गढ़वा जाना पड़ रहा है।
इस मामले को लेकर भवनाथपुर सी एच सी प्रभारी चिकित्सक रंजन दास और गढ़वा सी एस अशोक कुमार के द्वारा संबंधित सप्लायर से कई बार लिखित और मौखिक पत्रा चार किया गया परंतु सपलायर के द्वारा कोई भी मशीन चालू करने की प्रक्रिया नही किया जा रहा है जिसका खामियाजा मारीजी को भुगतना पड़ रहा है ।बताते चलें की भवनाथपुर सी एच सी में काफी प्रयास के बाद मरीजों की सहूलियत के लिए लाखो रू की लागत से बीते फरवरी माह में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाया गया था जिसका उद्धघाटन विधायक भानु प्रताप साही के द्वारा किया गया था ।
परंतु एक्सरे मशीन चालू होने के पश्चात एक सप्ताह में ही बंद हो गया ।इसकी जानकारी मिलते ही सी एच सी प्रभारी और गढ़वा सी एस ने मामले की तहकीकात किया तब पता चला की सप्लायर के द्वारा किसी अन्य कंपनी से तीन डिजिटल एक्सरे मशीन लिया गया था जिसमे मझियां ,भवनाथपुर और गढ़वा सामिल था ।
जिसमे भवनाथपुर में लगे मशीन को ही सिर्फ चालू कराया गया था ।परंतु सप्लायर के द्वारा जिस कंपनी से मशीन लिया गया था उसका भुगतान बकाया होने के कारण ऑन लाईन बंद कर दिया जिसके कारण ढाई माह से मशीन बंद पड़ा हुआ है ।घटना दुर्घटना या मारपीट में घायल वेक्ति को अतृक्त खर्च के साथ साथ समय का भी नुकसान और परेशानी हो रही है ।
इस बाबत प्रभारी चिकित्सक रंजन दास से पूछे जाने पर बताया की इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को लिखित दे दी गई है ।
जल्द ही मशीन को चालू करा लिया जायेगा।
इस बाबत सी एस अशोक कुमार ने बताया की मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित सप्लायर को दो बार लिखित शिकायत की गई परंतु अभी तक मशीन को चालू नही किया गया है दुबारा लिखित शिकायत की जायेगी।