A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेक्राइमदेशराजस्थान

क्रेशर संचालक को सस्ता बताकर नकली डीजल भेजा, लाखों रुपए हड़पे

फेसबुक पर फ्रेंडशिप कर झांसे में लिया

सीकर. सीकर के जीणमाता इलाके में डीजल बेचने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद आरोपी ने क्रेशर संचालक को अपने झांसे में लिया। लेकिन नकली डीजल भेजा, अब क्रेशर संचालक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

जीणमाता क्षेत्र के कांटिया गांव में स्थित बालाजी स्टोन क्रेशर के ऑपरेटर रेखाराम ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि 1 जनवरी 2024 को राजू नाम के आदमी से उनकी फेसबुक पर फ्रेंडशिप हुई। जिसने रेखाराम को कंजूमर पंप के बारे में जानकारी दी। उसके साथ एक अन्य शख्स भी था जिन्होंने रेखाराम को कहा कि पोरबंदर से स्काई कंपनी का डीजल आता है। जो हम आपको मार्केट से 8 रुपए कम में दिलवाएंगे।

राजू ने ऑनलाइन पेमेंट के बारे में बोला तो रेखाराम ने कहा कि हम आपको जानते ही नहीं। पहले डीजल लेकर आओ उसके बाद पैसे मिलेंगे। 25 जनवरी 2024 को रेखाराम की मुलाकात जयपुर में वैशाली नगर इलाके में राजू से हुई। इसके बाद 13 फरवरी को वह वापस मिले। 25 फरवरी को क्रेशर पर 12 हजार लीटर डीजल आ गया। इसके बाद राजू ने रेखाराम से डीजल और पेट्रोल पंप की एनओसी के नाम पर करीब 36 लाख रुपए अलग – अलग खर्चे के ले लिए। लेकिन जब राजू का भेजा डीजल उन्होंने अपनी गाड़ियों, मशीन आदि में डाला तो सभी के नोजल पंप इंजन और यूरिया सिस्टम पूरी तरह खराब हो गए क्योंकि वह डीजल नकली था। इन सभी को ठीक करवाने में भी करीब 6 लाख का खर्चा आया। फिर जब रेखाराम ने राजू को मिलने की बात कही तो पहले तो वह आजकल करता रहा। इसके बाद फोन उठाना ही बंद कर दिया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!