A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

NH बना रही कंपनी ने पिछले लगभग 2 महीनों से 8 फ़ीट की दीवार लगा कर बंद कर दिया रास्ता

सरकाघाट में चल रहे NH कार्य के चलते वचत भवन सरकाघाट के पास मुख्य मार्ग से नीचे उतरने के रास्ते को NH बना रही कंपनी ने पिछले लगभग 2 महीनों से 8 फ़ीट की दीवार लगा कर बंद कर दिया रास्ता है। हजारों लोग प्रतिदिन इस रास्ते का हॉस्पिटल व बाजार आने जाने के लिए प्रयोग करते हैं। पिछले कसी दिनों से लोग एक खतरनाक तंग गली से आने जाने को मजबूर हैं। नगर परिषद सरकाघाट के चुने हुए प्रतिनिधि व कई सरकारी कर्मचारी व अधिकारी यहां से गुजरते हैं परंतु किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली। नगर परिषद को कई बार आग्रह किया परंतु आजतक कुछ नहीं हुआ।
होना तो ये चाहिए था कि इस रास्ते के महत्व को समझते हुए इसे 10-12 दिनों के अंदर बना देना चाहिए था लेकिन अभी तक किसी के कान पर जूं नहीं रेंगी है। साथ ही यहां कई दिनों से बंद पड़ा एक watercooler इस रास्ते को और भी खतरनाक बाबा रहा है। कभी भी किसी बुजुर्ग, बच्चों ,महिलाओं व मरीजों के साथ यहां पर कोई भी हासदा हो सकता है। मेरा सरकाघाट प्रशासन, नगर परिषद सरकाघाट व NH बना रही कंपनी से आग्रह है कि शीघ्रातिशीघ्र इस रास्ते को बहाल किया जाए ताकि लोगों को हो रही असुविधा से राहत मिल सके।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!