
ऊंट हुआ हिंसक, पशुपालक को उठा-उठाकर पटका, शरीर को कई जगह से काटा।
पाली जिले के बगड़ीनगर थाना क्षेत्र के बड़ा गुड़ा के खाखरा गांव के जंगल में शनिवार सुबह ऊंट ने पशुपालक पर जानलेवा हमला कर दिया। पशुपालक उसे जंगल में चराने ले गया था। इस दौरान उसे पानी पिलाते समय अचानक ऊंट ने पशुपालक पर हमला करते उसे जबड़े में दबाकर उठाकर कई बार जमीन पर पटका और उसके बाद ऊपर बैठ गया। पशुपालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास से ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पशुपालक को बचाया। इसके बाद गंभीर हालत में उसे पाली के बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसको भर्ती कर उपचार शुरू किया।जानकारी के अनुसार बगड़ीनगर थाना क्षेत्र के बड़ा गुड़ा के खाखरा गांव निवासी पशुपालक शेष सिंह 55 साल पुत्र मोड सिंह रावत जो रोज की तरह शनिवार सुबह चराने के लिए अपने ऊंट को जंगल ले जा रहा था। पानी पिलाने के लिए उसे पानी की टंकी के पास ले गया। जहां ऊंट ने अचानक उस पर हमला कर दिया। जिससे पशुपालक शेष सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीण उसे बगड़ी के उप स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली के बांगड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया।