A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सिकरी जागीर का लाड़ला सपूत पहली बार विधायक बन पंहुचा अपने गाँव

*भिंड* *सिकरी जागीर का लाड़ला सपूत पहली बार विधायक बन पंहुचा अपने गाँव* *सिकरी ग्राम बासियों ने तहे दिल से किया अपने लाड़ले सपूत का आत्मीय स्वागत* *गृहक्षैत्र पंहुचे विधायक सपूत ने अपनी जन्मभूमि पर से अपनी क्षेत्र की जनता को दिया अपने डेढ़ माह की विधायकी का रिपोर्ट कार्ड* *डेढ़ महीने की विधायकी में लहार विधानसभा क्षेत्र में होगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा स्वीकृत लगभग बीस करोड़ रुपये की राशि से विकास कार्य* आज लहार विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक अम्बरीष गुड्डू शर्मा विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने गृह गाँव सिकरी पंहुचे जहाँ सिकरी वासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया स्वागतकर्त्ताओ में बड़ी तादाद बच्चे बूढ़े जवानों के साथ साथ बडी तादाद में महिलायें उपस्थित रही स्वागतकर्त्ता की लंम्बी फेहरिस्त के बाद जब लहार विधायक अम्बरीष गुड्डू शर्मा ने जब मंच पर अपना उद्बोधन देना शुरू किया तो उन्होंने सबसे पहले सिकरी की जनता के साथ साथ लहार विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मेरी जन्मभूमि सिकरी का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है क्योंकि आज यहाँ आपकी सिकरी जैसे छोटे से गांव के एक सपूत ने अपनी माटी की रज के दम पर तैतीस सालों से कांग्रेस का अभेद्य किला कहे जाने वाले कभी लहार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दशकों बर्षो से जमे वटवृक्ष को उखाड़ पाने में सफलता प्राप्त की है उन्होंने कहा कि मेरा जन्म सिकरी की माटी में हुआ है और यही मेरा बचपन पला बड़ा और आज मै इस लायक बन सका हूँ कि पूरे प्रदेश में अपनी जन्मभूमि सिकरी का नाम रोशन कर सकूँ और यह मेरे लिए बडे सौभाग्य की बात है कि आपका यह सपूत अब पूरे लहार विधानसभा क्षेत्र में का सपूत बनने जा रहा है इसके साथ उन्होंने मंच से बताया कि मैं प्रथम बार विधायक बना हूँ और इस कारण मुझे भी सिस्टम समझने में थोड़ा वक्त लग रहा है फिर भी मैंने अपने सामर्थ्य से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से लहार विधानसभा क्षेत्र के लिए इस डेढ़ माह की अवधि के दौरान में बीस करोड़ रुपये स्वीकृत करवाये है और इस राशि से जल्द ही लहार विधानसभा क्षेत्र में लंबित पडीं विकास योजना को शुरू कराया जायेगा उन्होंने मंच से लहार विधानसभा क्षेत्र की जनता को अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस स्वीकृत राशि से लहार विधानसभा क्षेत्र की चारों नगर परिषदो के लिए नवीन गौशालाएं तथा जिले का दूसरा सबसे बड़ा तालाब कहलवाने वाला करधेन तालाब तथा नगर लहार का भाटनताल का तालाब के जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण हेतु तथा चारों नगर परिषदो के लिए सर्व सुविधा युक्त मुक्ति धाम तथा चुनाव के दौरान अपनी रोड को मुख्य मार्ग से न जुड़े होने के कारण चुनाव वहिष्कार करने वाली रूरई हेमतपुरा की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग रूरई हेमतपुरा मार्ग का डामरीकरण तथा बरसात में लहार नगर की मुख्य मार्गों पर जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु नगर पालिका में लहार के लिए मुख्य नाले का चौडीकरण व तथा महाराणा प्रताप चौराहे से ररी तक डबल रोड और उसके सौदर्यीकरण हेतु विकास कार्यों पर खर्च की जायेगी इसके साथ साथ क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के क्रियावयन हेतु नगर परिषदो के चारों स्वास्थ्य केन्द्रो पर बेहतर स्वास्थ्य संसाधन बढवाने के लिए तथा लहार सिविल अस्पताल में ट्रामा सेंटर की स्थापना हेतु योजना का भी प्रस्ताव स्वीकृत करवाने के लिए प्रयास रत हूँ ताकि हमारे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके इसके साथ साथ उन्होंने लहार विधानसभा क्षेत्र की जनता को आश्वासन देने हुए कहा कि मै अपने कार्यकाल में ऐसा कोई कार्य नहीं करूगाँ जिससे लहार विधानसभा क्षेत्र की छवि धूमिल हो मगर मेरी विकास वादी सोच के विपरीत सोच रखने वाले ऐसे लोगों को में आगाह करना चाहता हूँ कि वह ऐसे कोई कृत्य न करें जो कि मेरी लहार विधानसभा क्षेत्र की जनता के हित में न हो हमारा कोई विरोधी नही है मै सबका हूँ और सब मेरे इसलिए मैं सभी क्षेत्र वासियों को यह आग्रह करूँगा कि आओ हम सब मिलकर लहार की तस्वीर बदलने का काम करे ताकि हमारा लहार विधानसभा क्षेत्र प्रदेश व देश में नाम रोशन कर सके मै भी समय समय पर अपनी लहार विधानसभा क्षेत्र की जनता को अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए यह बताउँगा कि कांग्रेस के तैतीस सालों के कुशासन में और मेरे पॉंच साल के सुशासन में लहार विधानसभा क्षेत्र की कितनी तस्वीर बदलतीं है यह तो आगे समय ही बतायेगा मगर इतना तय है अब लहार विकास करेगा और इसके अलावा मेरे द्वारा लहार तहसील की नगर पालिका/ नगर परिषद और ग्रामीण अंचलों में से मेरे आगाह करने के वावजूद भी आ रही भष्ट्राचार की शिकायतों ने यह सिद्ध कर दिया है कि मेरी लहार विधानसभा में मेरी विचारधारा के विपरीत जो लोगों अभी भी प्रशासन में रहकर जनता के हक को दीमक की तरह चाटने का काम कर रहे उनका पूरा खाका मेरे द्वारा अपने सूत्रों से उपलब्ध करवा लिया गया है जल्द ही लहार विधानसभा में ऐसे दीमकों जो जनता का हक मारकर सुशासन की राह में मेरे लाख समझाईश के वावजूद भी न सुधरकर रोड़ा अटकाने का काम बैखौफ तरीके से कर रहे हैं उन्हें जल्द ही लहार विधानसभा क्षेत्र से खरपतवार की तरह उखाड़ फेंकने का काम किया जायेगा ताकि ऐसे लोग लहार के विकास में बाधक न बने *भिंड से* *पीयूष बिरथरिया*

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!