शादी के घर मे खुशी का माहौल ग़म में बदल गया

आने वाले ग़म से अनजान घर वाले एक बा यक ख़ुशी ग़म में बदल गया

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट

कैमुर भभुआ जिले के चांद प्रखन्ड के पिपरिया गांव में ऐसी घटना घटी की पुरा गांव ग़मगीन होगया बताते चलें कि पिपरिया गांव के बसंत कुमार का परीवार शादी की तैयारियों में जुटा था की अचानक एसी घटना घटी की सारी खुशी ग़म में बदल गई पिपरिया गांव निवासी बसंत कुमार का 8 वर्षीय पुत्र राजा कुमार गांव में खेलते खेलते तालाब के पास पहुंच गया वहीं किसी तरह तालाब में डुबने लगा जब गांव वालों की नज़र बच्चे पर पड़ी तो फ़ौरन तालाब से बाहर निकाला गया और फौरन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेजाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया जब इसकी सुचना घर वालों को मिली तो घर में एक कोहराम सा मच गया और सारी ख़ुशी ग़म में बदल गई बतादें की बसंत के बहन की शादी थी और घर के लोग शादी के कार्य क्रम में लगे हुए थे की अचानक मौत की सुचना मीली आनन फानन में लोग तालाब के पास पहुंचे इसकी सूचना पर चांद थाना मौक़े पर पहुच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजदिया इस घटना से पुरे गांव में ग़म का माहौल बना हुआ है

Exit mobile version