
एसएसटी टीम वाहनों की जांच में पूरी सतर्कता बरते – अपर कलेक्टर।
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने रविवार को एसएसटी टीमों के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर श्री डामोर ने कल्लू ढाबा के पास की एसएसटी टीम द्वारा जांच कार्य ठीक से नहीं करने पर पूरी टीम को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
अपर कलेक्टर श्री डामोर ने आज एसएसटी टीम के तीन स्थलों क्रमशः उदयगिरि , विदिशा सांची रोड़ पर कल्लू ढाबा के समीप बनाए गए जांच पांइट के अलावा शमशाबाद के ग्राम सलैया में तैनात एसएसटी टीम के कार्यों का जायजा लिया है।
उन्होंने उपरोक्त तीनों स्थलों पर दलों के सदस्यों को वाहनों की जांच पड़ताल कैसे करें व वीडियो रिकॉर्डिंग कैसे कराएं इत्यादि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश ही नहीं दिए बल्कि अपने समकक्ष वाहनों की जांच कराई है।