
परम पूज्य શ્રી अनोपस्वामी महाराज का 176वा वार्षिक जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से दिनांक
22/04/2024 मनाया जायेगा
व जाखोड़ा, बागड़ी, पाली और सिरोही मे शाम को शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमें लाखों की संख्या में अनुयायी भाग लेंगे और सिरोही में भजन सत्संग प्रवचन होंगे।
अनॉप मंडल के अध्यक्ष बनासकांठा आए तब बताया कि भारत के सभी जगह अनोपस्वामी की झूपडीयो में भी जन्मोत्सव मनाया जायेगा और भाविक अपने घर पर निकलंक अवतार की आरती, गुरु महिमा और ग्रंथो का पाठ करेगे।
अनोप स्वामी महाराज का जन्म राजस्थान के बागंडी गांव में चैत्र सूद 14 को हुआ था वो जन्म से बड़े भक्तिवान थे फिर उनको भक्ति करते करते अजब तरह का जाल सृष्टि मे दिखाई दिया इससे उन्होंने ईश्वर परमात्मा को जानने के लिए ज्यादा भक्ति की तो उनको भक्ति के तपोबल से स्पष्ट मालूम हुआ की सृष्टि के रचयिता परम पिता परमेश्वर बहुत ही दयालु है उन्होंने पूरी सृष्टि में जीवाजून सुख और आराम से रहने के लिए कोई चीज बाकी नही रखी हे इसी विचित्र सृष्टि में दुख कहा से आया उसका अनुसंधान किया तो मालूम पड़ा की पूरी दुनिया में राज करने के लिए कुछ लोग रावण कंश कारून बादशाह बगेरे की तरह बड़ा भारी इंद्रजाल चला रहे है और वो लोग ही दुनिया में दुख फेला रहे है जिससे सारी जीवाजून दुखी है इसके बारे में किताब जगतहितकारनी नाम का ग्रंथ बनाके इस इंद्रजाल से बचाने के लिए राह बताई हे जगतहितकारनी ग्रंथ में सौदागर महाजन बनियों पर विश्व विनाश का आरोप लगाया हे इस किताब पर चल कर बंधोबस्त किया जाए तो पूरी दुनिया में सुख ही सुख और आराम ही आराम हो जायेगा।