
*मंदसौर से टीचर आ रहे थे वापसी शामगढ़.. सड़क दुर्घटना में हुए घायल.. एक होमगार्ड की मौत…!*
# *मंदसौर* : जिले के सुवासरा में आज सुबह-सुबह सडक दुर्घटना सामने आई है। आज मंगलवार सुबह-सुबह सुवासरा मे मंदसौर रोड पर राठौर कॉलोनी के पास एक बस और ट्राले की भिड़ंत में चुनावी सामग्री मंदसौर जमा करवाने के बाद ड्यूटी से वापसी शामगढ़ जा रहे बस में सवार 7 शिक्षक कर्मचारी घायल हो गए वही दो गंभीर रूप से घायल को सुवासरा प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
घायलों के बारे मे मिली सूची मे ① राजेश मोहन लाल 43 शामगढ़ ② रामगोपाल पिता कन्हेयालाल राठोर शामगढ़ ③ अनिल पिता राधेश्याम तिवारी शामगढ ④ श्रवण जैन शामगढ ⑤ कैलाश पिता गोवर्धन लाल मुजावदिया ( गोवर्धन कचोरी ) शामगढ़ ⑥ राजेश पिता देवी प्रसाद श्रीवास्तव शामगढ़ ① दिप्ती पति राजेंद्र श्रीवास्तव शामगढ के नाम सामने आए है। गंभीर घायल मे ① गोपाल मागूसिह बावड़ी खेडा चंदवासा 2- तेजमल पिता चिरंजीवी लाल मेघवाल पचपहाड़ भवानीमंडी है। दुर्घटना मे होमगार्ड के जवान मनोहर सिंह पिता प्रभु सिंह 34 वर्ष निवासी – खीमाखेडा राजस्थान,राजसमंद की मौत की खबर है।