सुसनेर l नगर में रोड के निर्माण कार्य को लेकर के नगर परिषद सुसनेर के द्वारा विधायक कार्यालय के समीप रोड के किनारे पर रखी हुए गुमटीयो को नगर परिषद के अमले द्वारा हटाया गया व शेष रखी गुमटिया भी परिषद् द्वारा हटाए जाने की करवाई की जा रही है इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर, इंजीनियर अरविंद बघेल पटवारी गोवर्धन शर्मा व पुलिस बल रहा मौके पर मौजूद,,