
चुनार अदलपुरा मां शीतला धाम पर किया गया एसडीम का औचक निरीक्षण
चुनार के बड़ी शीतला माता धाम अदलपुरा मैं एसडीएम द्वारा नवरात्रि मेल को देखते हुए किया गया निरीक्षण कल से नवरात्रि के प्रथम दिन भक्तों का ताता लगा रहेगा दर्शन करने आए भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो आपको बताते चले की प्रशासनिक स्टाफ रूम ठीक न होने के कारण जिसमें पुराना परदा लगाया गया था उसे हटवाने का निर्देश दिया तथा सोफा लगाने की भी बात कही और यह भी आशंका जाता है कि इसका निरीक्षण करने के लिए डीएम महोदया भी आ सकती है वहीं पर वाहनों को खड़ा करने के लिए जो स्टैंड बनाया जाता है उसका भी निरीक्षण किया और नए ठेकेदारों को ठेका देने की भी बात कही गई और जो पहले पुराने ठेकेदार से उनसे मिलकर नए ठेकेदार उसे टेक को चलाएं जय नारायण ट्रैफिक पुलिस ने 8- 8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई गर्भ गिरी में भी पूरी तरह से प्रशासन मुस्तादी के साथ ड्यूटी करते दिखाइए देंगे भक्तों को मेले में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए एसडीएम द्वारा बस की वेरी कटिंग जाली भी लगवाया गया और अधिक गहरे पानी में कोई स्नान करने ना जाए उसके लिए भी बात से वेरिफिकेशन कराया गया इस मौके पर
मंदिर प्रांगण के अध्यक्ष चंदन साहनी अनिल पुजारी अनिल कुमार गौतम प्रधान विजय साहनी आदि लोग उपस्थित रहे चैत्र नवरात्रि 9 तारीख को आरंभ होने वाला है बड़ी शीतला धाम मदनपुर प्रशासन पहुंच का निरीक्षण करते हुए दिखाई दिए मिला और गंगा किनारे वेरी क्रिएटिंग लगाया गया गंगा किनारे कच्चा घाट का निरीक्षण किया गया जहां नवरात्र में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं गंगा किनारे जहां असंवेदनशील स्थान को सील कर दिया गया है जहां कोई घटना न घाट सके भर में भक्ति पूजा करने के लिए चालू हो जाएंगे