A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसोनभद्र

श्री राम दरबार स्थापना दिवस पर हुआ सुंदरकांड पाठ


-श्री राम दरबार मंदिर मे अक्षय तृतीया के दिन हुई थी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
-श्री राम दरबार, गायत्री माता मंदिर, हनुमान मंदिर का हुआ भव्य श्रृंगार
– देर रात तक चले भंडारे में लोगों ने प्रसाद लिया

सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ मार्ग पर स्थित अक्षय तृतीया पर्व पर अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में श्री राम दरबार-श्री हनुमान मंदिर परिसर में श्री राम दरबार मंदिर मे मूर्ति के चौथे स्थापना वर्ष के अवसर पर मंदिर परिसर को पुष्प से सजाया गया, श्री राम दरबार, श्री हनुमान जी एवं माता गायत्री का भव्य श्रृंगार, आरती, पूजन के साथ ही सुंदरकांड पाठ और भजन कीर्तन भक्तगणों ने किया। देर रात तक चले भंडारे में लोगों ने प्रसाद लिया।
अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार से जुड़ी साहित्यकार प्रतिभा देवी ने बताया कि-“”अक्षय” शब्द का अर्थ स्वयं “अविनाशी” या “अमर” होता है। यह इस विश्वास को दर्शाता है कि इस दिन किए गए किसी भी कार्य को असीम सफलता और सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है, इस दिन बिना पंचांग देखे किसी भी प्रकार के मांगलिक और शुभ कार्य को किया जा सकता है। आज के दिन सोना खरीदने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है।
इस अवसर पर कल्चर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार केसरवानी, राम कथा वाचक साध्वी सरिता गिरी,अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के राजकुमार ‘तरुण’, प्रदीप कुमार गुप्ता ‘बालाजी,’अरविंद कुमार सिंह, गोविंद उमर, कन्हैया पांडे, दिलीप चौबे, अरविंद तिवारी, आलोक त्रिपाठी, मनोज पांडे, जयप्रकाश जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, विजय सिंह, श्याम सिंह, रामदेव, बच्चा चौबे, राजेश ओझा, सत्येंद्र दुबे, राजमणि पाठक, सुमन केसरी, रानी गुप्ता, सरिता जायसवाल, नीता सिंह, गीता देवी, नीलू, मुस्कान, पुष्पा, गीता गुप्ता, तारा देवी,वर्षा, शकुंतला, कलावती आदि पूजन, आरती, सुंदरकांड पाठ में शामिल रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!