
भगोड़े व्यक्ति को सुभानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
भुलत्थ, कपूरथला 23 फरवरी (मनजीत चीमा)
थाना सुभानपुर की पुलिस ने 2021 के मामले में एक भगोड़े व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रमुख हरदीप सिंह ने पत्रकार को बताया कि लवजीत सिंह निवासी डोगरावाल थाना सुभानपुर जिला कपूरथला है। गिरफ्तार कर लिया गया है।बताया कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध दिनांक 16/7/21 को सुभानपुर थाने में धारा 323,325 आईपीसी के तहत मुकदमा संख्या 131 दर्ज किया गया था। उक्त व्यक्ति काफी समय से माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था जिसके तहत माननीय न्यायालय ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।गिरफ्तार व्यक्ति को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।