
यातायात के नियम जानेंगे विद्यार्थी 22 अप्रैल से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चार मई तक
अलीगढ़ । माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी यातायात के नियमों को जानेंगे । चार मई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाएगा । विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब भी बनाए जाएंगे । मनाया जाएगा।सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी और नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई जाएगी । जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद ने बताया कि विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।
यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । 22 अप्रैल से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चार मई तक मनाया जा रहा है ।