
बाराबंकी आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस नागरिक आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस नागरिक आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 के दृष्टिगत परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज बृहस्पतिवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी को पुलिस बल के साथ परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने, परीक्षा केन्द्र पर लगे पुलिस बल द्वारा अभ्यर्थियों के पहचान पत्र व प्रवेश पत्र के फोटो से चेहरे की पहचान करने के पश्चात ही प्रवेश दिए जाने, परीक्षा केन्द्र के आस-पास 100 मीटर परिधि में धारा 144 का पालन कराए जाने, परीक्षा केन्द्र के आस-पास ध्वनि विस्तारक यन्त्रों/डीजे आदि का प्रयोग न करने, परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 500 मीटर परिधि में कोई फोटोस्टेट की दुकान न खुलने के लिए निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक द्वारा डयूटी में लगे पुलिस कर्मियों को परीक्षा परिसर में परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ अथवा अन्य संचार सम्बन्धी इलेक्ट्रानिक उपकरण इत्यादि ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाने, अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने तथा प्रश्न पत्रों के रख-रखाव एवं उनके संचरण के मध्य समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट विपिन कुमार वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज