
साहब! मैं सेवानिवृत हूं,ड्यूटी काट दीजिए
हाथरस । सरकार .. मैं तो सेवानिवृत्त हो चुका हूं , फिर भी चुनाव में ड्यूटी लग गई है । अब क्या करें .. ? लोकसभा चुनाव में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगा दी गई है । जिला प्रशासन को अब तक ऐसे आठ प्रार्थना पत्र मिल चुके हैं , जिसमें सेवानिवृत्त होने का हवाला देकर ड्यूटी कटवाने की अर्जी दी गई है । आठ कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को अपने प्रार्थना पत्र देकर निर्वाचन से ड्यूटी कटने की गुहार लगाई है । प्रशासन इन कर्मचारियों की ड्यूटी काटने की प्रकिया में जुट गया है ।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी विभागों के कार्मिकों का ब्योरा जनवरी में पोर्टल पर फीड कराया गया था ।